Yamaha New Hybrid Bike: यामाहा कंपनी ने अब बाइक के क्षेत्र में नया धमाका कर दिया है जहां एक तरफ मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ी की डिमांड बढ़ रही है तो लोग पावर के चलते पेट्रोल बाइक्स को भी खरीदना पसंद करते हैं लेकिन पेट्रोल और बैटरी दोनों का कंबीनेशन आपको Yamaha की नई Hybrid Bike मैं देखने के लिए मिलेगा।
इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें Electric और Petrol दोनों का कॉम्बो दिया गया है जिससे इसका माइलेज और भी अधिक हो जाता है और साथ ही पहले से अच्छी परफॉर्मेंस भी मिलती है इतना ही नहीं अब आपको बार-बार पेट्रोल डलवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Yamaha New Hybrid Bike Full Details
Engine Capacity And Power: यामाहा कंपनी की ओर से आने वाली हाइब्रिड बाइक में 125cc का पेट्रोल इंजन लगाया गया है और साथ ही Electric मोटर का सपोर्ट भी मिल जाता है जिससे इसकी कुल पावर 15PS तक आसानी से पहुंच जाती हैं।
Brakes And Wheels Suspention: यामाहा ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बाइक के फ्रंट वाली साइड में डिस्क ब्रेक और पीछे वाले साइड में ड्रम ब्रेक का उपयोग किया है सस्पेंशन की बात करें तो टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और एलॉय व्हील दिए हैं जो राइड को काफी स्मूद एक्सपीरियंस देते हैं।
Chassis And Dimensions: भारतीय सड़कों के अनुसार बाइक का फ्रेम मजबूत स्टील से मैन्युफैक्चर किया गया है एवं इसका ग्राउंड क्लियरेंस करीब 180mm रखा गया है जिसे यह खराब सड़कों पर भी आसानी से चल जाती हैं।
Features And Specs: यामाहा की नई हाइब्रिड बाइक के साथ LED हेडलाइट, डिजिटल मीटर, स्टार्ट/स्टॉप बटन, हाइब्रिड मोड और स्मार्ट चार्जिंग सिस्टम जैसे कई सारी स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिल जाते हैं।
Safty Features: Yamaha ने इस बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी-थेफ्ट अलार्म और बैटरी ओवरचार्ज प्रोटेक्शन जैसे सुरक्षा फीचर्स को इंटीग्रेटेड किया है।
Yamaha New Hybrid Bike Price
अगर आप भी Yamaha की यह Hybrid बाइक को लेना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दे इसकी प्रारंभिक कीमत लगभग ₹65,000 निर्धारित की गई है एवं आप इसे केवल ₹30000 की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं बाइक में मुख्यतः Standard और Smart Hybrid दो वेरिएंट मिल जाएगी जिसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चयन कर सकते हैं।