डेविल लुक में लॉन्च हुई TVS Apache 125 TFT BS7 बाइक, सुपर लग्जरी फीचर्स के साथ मिलेगा 65kmpl सर्टिफाइड माइलेज

TVS Apache 125 TFT BS7: अगर आप इस समय हमारे टू व्हीलर मार्केट में उपलब्ध किसी सस्ती और अच्छी स्पॉट लुक वाली नई बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आप सभी के लिए एक बेहद बड़ी खुशखबरी है फाइनली टीवीएस कंपनी ने मार्केट में धूम मचाने के लिए अपनी TVS Apache 125 TFT BS7 को नई फीचर्स के साथ एवं टेक्नोलॉजी से लैस करके लॉन्च कर दिया है।

अब यह बाइक पहले से भी ज्यादा पावरफुल हो चुकी है, साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के पहले से भी ज्यादा फीचर्स मिलने वाले हैं फाइनेंस प्लान के साथ अब आप भी इस बाइक को बेहद ही सस्ती कीमत पर अपना बना पाएंगे, आइये जानते हैं इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारियां।

TVS Apache 125 TFT BS7
TVS Apache 125 TFT BS7

TVS Apache 125 TFT Sporty Design

सबसे पहले बाइक की डिजाइन की बात करें तो TVS Apache 125 TFT BS7 का डिजाइन पूरी तरह यूथ सेंट्रिक रखा गया है बाइक के फ्रंट वाले साइड में डेविल फेस हेडलैंप का सपोर्ट दिया गया है एवं इसमें LED DRLs का शानदार सेटअप भी शामिल है टैंक वाली साइड पर कट्स के साथ काफी यूनिक ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है।

TVS Apache 125 TFT Digital Features

टीवीएस अपने बाइक में कनेक्टिविटी के किसी भी प्रकार के फीचर्स की कमी नहीं करता कुछ इस प्रकार आपको TVS Apache 125 TFT BS7 नई बाइक में 5 इंच के TFT डिजिटल डिस्प्ले में स्मार्ट एक्सकनेक्ट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है जिसका उपयोग करके आप ब्लूटूथ के जरिए कॉल अलर्ट, नेविगेशन, SMS अलर्ट और राइडिंग जानकारी को देख पाएंगे साथ ही इसमें गियर पोजीशन इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी महत्वपूर्ण खूबियां शामिल है।

TVS Apache 125 TFT Engine and Performance

बाइक को संचालित करने के लिए TVS ने इसमें 124.8cc का 4-स्ट्रोक बीएस7 कंप्लायंट इंजन लगाया है यह ऑयल और एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी पर ऑपरेट करता है एवं इंजन अपनी क्षमता के अनुसार तकरीबन 12.8 PS की मैक्स पावर और 11.5 Nm का पीक टॉर्क कंटीन्यूअस उत्पन्न कर सकता है इसके इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी लगा हुआ मिलता है।

TVS Apache 125 TFT Mileage Output

कंपनी क्लेम करती है कि TVS Apache 125 TFT BS7 बाइक को अपडेटेड फीचर्स के साथ लांच किया है जिसके चलते अब यह लगभग 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज देने में सक्षम है। जो डेली कम्यूट एवं प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं।

TVS Apache 125 TFT Braking Setup

सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बाइक के फ्रंट वाले साइड में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया है वही आपको इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी अच्छा देखने के लिए मिल जाता है सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं साथ ही CBS (कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम) भी शामिल है।

TVS Apache 125 TFT BS7 Price and Finance

यदि आप भी अपने लिए TVS Apache 125 TFT BS7 की नई मॉडल को लेना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दे इस स्पोर्टी बाइक की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में करीब ₹1,22,000 से शुरू हो जाती हैं अगर आपके पास इतना सारा पैसा एक साथ मौजूद नहीं है तो अब चिंता ना करें केवल ₹18,000 की डाउन पेमेंट पर 9.7% ब्याज दर के साथ ₹1 लाख का लोन ऑफर किया जाता है एवं हर महीने तकरीबन ₹5195 की EMI देकर आप इस बाइक को अपना बना सकते हैं।

यह भी पढ़े: अब बारिश-पानी और ठंड की टेंशन को छोड़ो सिर्फ ₹1.5 लाख में घर ले आओ नई इलेक्ट्रिक कार! देगी 280KM की रेंज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top