New Hero Splendor Plus 125: बाइक लवर के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि Hero MotoCorp ने भारत के दोपहिया बाजार में अपनी लोकप्रिय New Hero Splendor Plus 125 बाइक को फाइनली लॉन्च कर दिया है। यह बाइक न केवल देखने में खूबसूरत लगती है बल्कि BS7 इंजन से लैस है इसमें 77kmpl का शानदार माइलेज भी मिल जाता है।
कंपनी क्लेम करती है कि यह बाइक आसानी से 87kmph की टॉप स्पीड पकड़ लेगी और इसका बड़ा 14 लीटर का बड़ा फ्यूल इसकी सबसे बड़ी खासियत है। जिसके साथ आप एक बार टंकी फुल करके पूरे महीना भर टेंशन फ्री हो जाओगे, अगर आप भी इस बाइक के नए मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं तो अब फाइनेंस प्लान के साथ केवल ₹19000 की राशि जमा करके इसे घर ला सकते हैं। आई विस्तार से जानते हैं हीरो स्प्लेंडर प्लस 125 न्यू बाइक के सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी।

Hero Splendor Plus 125 BS7 Information Practical Design
इस बार आपको Hero Splendor Plus 125 BS7 का डिजाइन पहले से ज्यादा मॉडर्न और फ्रेश नजर आएगा कंपनी के द्वारा इसमें कुछ महत्वपूर्ण चेंज की है जैसे की हेडलाइट डिजाइन, आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स और नए अलॉय व्हील्स का सपोर्ट मिल जाता है साथ ही इसमें ओवरऑल स्टाइल काफी सिंपल और दमदार है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई इस बाइक को आसानी से चला पाते हैं।
Hero Splendor Plus 125 BS7 BS7 Engine
Hero Splendor Plus 125 को पावर देने के लिए कंपनी ने Hero का नया 124.7cc BS7 कंप्लायंट एयर-कूल्ड इंजन लगाया है यह इंजन अपनी क्षमता के अनुसार 10.8 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है वहीं इसके इंजन में BS7 नॉर्म्स फॉलो सेटअप और 5-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट शामिल है। कंपनी क्लेम करती है कि यह बाइक लगभग 77 किलोमीटर तक माइलेज देने में सक्षम है।
Hero Splendor Plus 125 BS7 Comfort
आपकी यात्रा को आरामदायक एवं लचीला बनाने के लिए Hero Splendor Plus 125 बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर लगाया गया है यह बाइक आसानी से 87 kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकती है और देखा जाए तो यह 125cc सेगमेंट की सभी बाइकों में सबसे बेस्ट है।
Hero Splendor Plus 125 BS7 Features
Hero Splendor Plus 125 में राइडर की आवश्यकता के अनुसार सभी उपयोग की फीचर्स को शामिल किया गया है जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, i3S टेक्नोलॉजी, हीरो की XSens तकनीक, ट्यूबलेस टायर्स, LED DRLs और इंजन किल स्विच इत्यादि खूबियां देखने के लिए मिल जाती है साथ ही लंबी सीट दी गई है जिस पर आसानी से तीन लोग बैठ पाएंगे और पिलियन राइडर के लिए काफी कंफर्टेबल भी हैं।
Hero Splendor Plus 125 BS7 Daily Riders
इस बाइक को मुख्यतः उन लोगों के लिए बनाया गया है जो प्रतिदिन लंबी यात्राओं को तय करते हैं इस बाइक का माइलेज भरोसा और मेंटेनेंस कॉस्ट काफी कम आता है जिसके चलते लोग Hero Splendor Plus 125 को खरीदना काफी पसंद भी करते हैं।
Hero Splendor Plus 125 BS7 Price
वर्तमान समय में Hero Splendor Plus 125 BS7 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹89,000 से प्रारंभ हो जाती है अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के साथ लेने की सोच रहे हैं तो लगभग 19 हजार रुपए की डाउन पेमेंट जमा करना होगा इसके पश्चात बची हुई राशि ₹70,000 का लोन 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर ऑफर की जाती हैं और फाइनेंस बांध के तहत हर महीने इंस्टॉलमेंट ₹3625 भुगतान करना पड़ेगा।