OLA को कच्चा चबाने आया 180km रेंज वाला Bgauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर

Bgauss C12i: स्टाइलिश डिजाइन और अनोखे परफॉर्मेंस के साथ OLA का मार्केट डाउन करने के लिए Bgauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज निकाल कर देता है।

जैसा कि आप सब जानते हैं, आज के समय पर भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। जिसको देखते हुए Bgauss C12i को बेहतरीन हाईटेक फीचर्स के साथ लांच कर दिया है, इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के फीचर्स मौजूद है।

अगर आप भी इस समय अपने लिए कम से कम बजट में एक हाईटेक फीचर्स वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो Bgauss C12i आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। आईए जानते हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की डिटेल्स, बने रहे इस आर्टिकल के अंत तक।

Bgauss C12i Battery & Performance

Bgauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर को संचालित करने के लिए कंपनी ने इसमें 72V लिथियम आयन बैटरी को लगाया है। जो सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देती है। इसे चार्ज होने में केवल 4 घंटे का समय लगता है, इसकी टॉप स्पीड लगभग 65 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है। और कंपनी इसकी बैटरी पर 30000 किलोमीटर तक की वारंटी ऑफर कर रही है।

Bgauss C12i Connectivity & Safety Features

Bgauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो, यहां पर आपको फ्रंट पोजीशन लैंप, मोटर किल स्विच, रियर नंबर प्लेट लैंप, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, पार्किंग असिस्ट, क्लॉक, पास स्विच, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट की सुविधा मिलने वाली है।

Bgauss C12i Breaking

इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने उच्च परफॉर्मेंस वाले ABS (Anti-lock Braking System) ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया है। और रिवर्स मोड, और स्मार्ट साइड स्टैंड सेंसर जैसे हाईटेक फीचर्स में मौजूद है। सस्पेंशन की बात की जाए तो आगे वाली साइड में टेलीस्कोप सस्पेंशन और पीछे वाले साइड में प्री लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन का उपयोग किया है।

Bgauss C12i Pricing and Financing

भारतीय मार्केट में Bgauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर का मूल्य ₹1,20,000 से प्रारंभ हो जाता है। अगर फाइनेंस प्लान के साथ आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो न्यूनतम पेमेंट ₹15000 की भुगतान करनी होगी और इसके पश्चात 12, 24, और 36 महीने के विभिन्न इंस्टॉलमेंट के विकल्प मिल जाते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

यह दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको अपने नजदीकी डीलरशिप शोरूम पर भी मिल जायेगा। याद रखे राज्य और क्षेत्र के अनुसार इसकी कीमतों में बदलाव आ सकता है। आर्टिकल में बने रहने के लिए धन्यवाद।

Also Read:

गेमिंग परफॉर्मेंस का देवता है ये 5000mAh बैटरी + MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर वाला Infinix GT 10 Pro Smartphone – सिर्फ ₹1600 की EMI पर

आर्मी के जवानों की फेवरेट Royal Enfield Bullet 350 Bike अब सिर्फ ₹25,018 में खरीदने का मौका – 45kmpl माइलेज के साथ कंटाप साउंड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top