100 हाथियों जितनी ताकत वाली Yamaha Tracer 9 GT+ बाइक हुई लॉन्च, सबको एक झटके में दिखा दी औकात – कीमत सुनकर उड़ जायेगे होश

Yamaha Tracer 9 GT+: अब हमें यामाहा कंपनी की ओर से भारतीय टू व्हीलर मार्केट में सबसे पावरफुल स्पोर्ट्स टूरर बाइक देखने के लिए मिल रही हैं जिसमें सबसे ज्यादा ताकत और पावरफुल फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। इस बाइक का नाम Yamaha Tracer 9 GT+ रखा गया है जो स्पोर्ट्स टूरर सेगमेंट में तहलका मचा रही हैं।

इस बाइक के साथ अंदर परफॉर्मेंस वाला 890cc इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन मिल जाएगा और एक से बढ़िया एक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं अगर आप भी टूरर के शौकीन है तो Yamaha Tracer 9 GT+ आपके लिए एकदम बेस्ट चॉइस हो सकती है आईए जानते हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी।

Yamaha Tracer 9 GT+

Yamaha Tracer 9 GT+ बाइक का डिजाइन एयरोडायनामिक और डाइनामिक रखा गया है जो तेज हवा को चीरकर निरंतर आगे बढ़ते रहता है इसमें शार्प ट्विन LED हेडलैंप, अग्रेसिव फ्रंट काउल और बड़ा विंडस्क्रीन मिल जाएगा जो इस बाइक को बोल्ड और प्रीमियम लुक ऑफर करते हैं। साथ ही इसमें एडजस्टेबल विंड प्रोटेक्शन, साइड पैनियर्स और आरामदायक यात्रा पोजीशन मिल जाता है।

890cc का ताकतवर रेस्पॉन्सिव इंजन

Tracer 9 GT+ बाइक को पावर देने के लिए इसमें 890cc इनलाइन 3-सिलेंडर CP3 इंजन स्थापित किया गया है जो कि अपनी क्षमता के अनुसार तकरीबन 10,000 rpm पर 119 PS की पावर और 7,000 rpm पर 93 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है इसके इंजन में रेस्पॉन्सिव 6-स्पीड गियरबॉक्स, क्विकशिफ्टर और असिस्ट-स्लिपर क्लच का सपोर्ट मिल जाएगा।

टेक्नोलॉजी के फीचर्स

यामाहा की इस टूरर बाइक में कनेक्टिविटी के काफी सारे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जिसमें Radar-linked Adaptive Cruise Control, Blind Spot Monitoring और 6-axis IMU दिया गया है इसके अलावा 7-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, GPS नेविगेशन भी शामिल है एवं कॉर्नरिंग ABS, हीटेड ग्रिप्स, USB चार्जिंग पोर्ट और कीलेस इग्निशन इत्यादि सुविधाओं का सपोर्ट मिलेगा।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन सेटअप

Tracer 9 GT+ में दिए गए हैं ड्यूल 298mm फ्रंट डिस्क और 245mm रियर डिस्क ब्रेक को लगाया गया है और यह कॉर्नरिंग ABS को भी सपोर्ट करता है। इस बाइक की ब्रेकिंग काफी अच्छी मानी जाती है जो तत्काल स्थितियों में भी इसे तुरंत रोक देती हैं। सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इसमें KYB का सेमी-एक्टिव सिस्टम फ्रंट और रियर दोनों साइड में लगाया गया है।

कीमत और उपलब्धता

Yamaha Tracer 9 GT+ की एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹16.50 लाख से प्रारंभ हो जाती हैं यह एक प्रीमियम बाइक है जिसमें परफॉर्मेंस, फीचर्स, इंटरनेशनल टूरिंग कैपेसिटी और इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी का पूरा सपोर्ट मिल जाता है इसे खरीदने के लिए Yamaha की चुनिंदा डीलरशिप पर संपर्क करें।

यह भी पढ़े: ₹1.50 लाख में घर लाओ, Maruti Suzuki Dzire…! 33kmpl माइलेज और Fortuner से बेहतर फीचर्स के साथ…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top