Oreva Alish Electric Scooter: भारतीय टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड आज के समय पर काफी तेजी से बढ़ रही है। और अब एक नया खिलाड़ी सामने आया है जिसका नाम Oreva Alish इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। जो केवल अपनी सस्ती कीमत और परफॉर्मेंस के चलते लोगों को पसंद नहीं आ रहा। बल्कि 200 km की रेंज इसे और भी खास बना देती हैं। अगर आपको भी बजट में एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है, तो Oreva Alish स्कूटर आपके लिए एकदम परफेक्ट विकल्प हो सकता है।
Oreva Alish स्कूटर में स्कूटर एक से बढ़िया एक स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का सपोर्ट देखने के लिए मिलता है। इसमें शार्प ऐंगल्स, एलईडी लाइट्स, और स्टाइलिश ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। जिसके चलते यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पोर्टी डिजाइन में युवा पीढ़ी को काफी पसंद आता है। स्कूटर का डिजाइन भारतीय सड़कों को देखते हुए मैन्युफैक्चर किया गया है। जो इसे दूर से ही पहचानने में मदद करता है।

Oreva Alish Electric Scooter बैटरी और परफॉर्मेंस
बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस की तो इसको संचालित करने के लिए 1500 वॉट वाली पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर को इंस्टॉल किया गया है जो की 24V बैटरी के साथ कनेक्ट रहता है। कंपनी क्लेम करती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 3 घंटे में पूरी तरीके से चार्ज हो जाएगा एक बार फुल चार्ज हो जाने के दौरान आप इसे सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चला सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात है कि इसकी बैटरी पर लगभग 50000 किलोमीटर या फिर 3 साल तक की वारंटी ऑफर की गई है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 55 किलोमीटर प्रति घंटा की होने वाली है जो इसे ट्रैफिक में उपयोग के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है। इसकी बैटरी ip67 सर्टिफाइड है जो की बेहद ही सुरक्षित मानी जाती है।
Oreva Alish Electric Scooter कनेक्टिविटी के बेहतरीन फीचर्स
Oreva Alish Electric Scooter में कनेक्टिविटी के तौर पर कई सारे विशेष फीचर्स का सपोर्ट मिल जाएगा। जैसे की 5 इंच टीएफटी डिस्पले, कैरी हुक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल ऑडोमीटर, एलइडी टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस इग्निशन, रिमोट स्टार्ट, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप दिया गया है। जो रात्रि में काफी अच्छी विजिबिलिटी ऑफर करता है। इसके अलावा पुश बटन स्टार्ट, रोडसाइड अस्सिटेंस, अंडर सीट स्टोरेज, राइडिंग मोड्स, लो बैट्री इंडिकेटर की सुविधा मिलती है।
Oreva Alish Electric Scooter सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
Oreva Alish Electric Scooter में भारतीय मार्केट की सड़कों के अनुसार उच्च क्वालिटी के सस्पेंशन का उपयोग किया है इसमें ड्रम ब्रेक्स को जोड़ा गया है जो इमरजेंसी ब्रेकिंग में बेहद ही सटीक तरीके से प्रदर्शन निकाल कर देते हैं। सस्पेंशन के तौर पर आगे वाले साइड में टेलीस्कोप सस्पेंशन और पीछे वाले साइड में थ्री स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन का विकल्प देखने के लिए मिल जाता है।
यह भी पढ़े: Lava का नया 5G फोन लॉन्च, 4GB रैम और DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी के साथ
Oreva Alish Electric Scooter केवल इतनी कीमत पर खरीदें
अगर आप भी इस धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं। तो जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 44000 से प्रारंभ हो जाती है, जिसे अब आप केवल ₹15000 की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करके घर ला सकते हैं। इस कीमत में आपको 200 km रेंज और धाकड़ परफॉर्मेंस मिलती है, इतना ही नहीं इसका सीधा मुकाबला ओला और टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होने वाला है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाए।
Pingback: ना मुन्ना ना…! Ampere Magnus EX है सबका बाप, सिर्फ ₹12,000 में 180km रेंज + 1 घंटे में 100% चार्ज, जल्दी से चेप दो ऑफर » One Seed
कहां मिलेगा और कैसे मिलेगा
Sumit Kashyap
कहां मिलेगा।
How to buy
where to buy this scooty 9828193359
Ha wahi to kaha milegi
Mujay bi layna hay
Delhi showroom address please.
Kaha per meliga