Mercedes G63 Grand Edition: अगर आप अपने लिए कोई लग्ज़री SUV लेने की सोच रहे हैं, तो जानकारी के लिए बता दे इस सेगमेंट में धमाका करते हुए Mercedes-Benz ने अपनी सबसे दमदार SUV – G63 AMG Grand Edition को फाइनली नए अंदाज के साथ लांच कर दिया है।
कंपनी के द्वारा इस लिमिटेड एडिशन को कुछ स्पेशल फीचर्स एवं पर्सनलाइज्ड टच के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। जिसका सीधा मुकाबला BMW और Range Rover जैसी गाड़ियों से होगा। अगर आप भी इसे लेना चाहते हैं, तो ब्लॉक पोस्ट में Mercedes G63 Grand Edition से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई हैं।

दमदार AMG V8 इंजन का सपोर्ट
Mercedes G63 Grand Edition के साथ कंपनी ने हाई परफार्मेंस वाला 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगाया है। जो की 577 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क कंटीन्यूअस उत्पन्न करता है, एवं इसके टॉप स्पीड 220 km/h है और 0 से 100 km/h की स्पीड केवल 4.5 सेकंड में पकड़ शक्ति है। इसके इंजन में 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट गियरबॉक्स लगाया गया है।
प्रीमियम एक्सटीरियर
G63 Grand Edition को और अधिक बेहतर बनाने के लिए Mercedes-Benz ने इसके एक्सटीरियर में गोल्डन एक्सेंट्स, ब्लैक मैट फिनिश और खास AMG डिज़ाइन एलिमेंट्स को शामिल किया है। इसके अतिरिक्त गोल्ड ब्रश एलॉय व्हील्स, गोल्डन Mercedes लोगो और फ्रंट ग्रिल पर स्पेशल टच जैसी खूबियां भी देखने के लिए मिल जाती हैं।
लग्जरी फीचर्स का सपोर्ट
Mercedes SUV के साथ कनेक्टिविटी के भी कई सारे आकर्षक फीचर्स मिलते हैं। जिसमें गोल्डन ट्रिम्स के साथ ब्लैक नप्पा लेदर सीट्स, स्पेशल एंबियंट लाइटिंग, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, और Burmester साउंड सिस्टम और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल इसे एक दमदार लग्ज़री गाड़ी बनाते हैं।
सेफ्टी के फीचर्स
सुरक्षा के मामले में Mercedes G63 Grand Edition सबको मुंहतोड़ जवाब दे रही है। यहां पर आपको एक्टिव ब्रेक असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग का सपोर्ट मिलेगा साथ ही 3 अलग-अलग डिफरेंशियल लॉक मिल जाते हैं।
कीमत और बुकिंग जानकारी
Mercedes G63 Grand Edition की एक्स-शोरूम कीमत भारत में लगभग ₹4 करोड़ से प्रारंभ हो जाती है। जानकारी के लिए बता दे यह एक लिमिटेड एडिशन है, जिसकी बुकिंग आपको केवल Mercedes-Benz डीलरशिप्स या ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही पूरी करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाइए। Grand Edition लांच होने के पश्चात BMW X7, Range Rover Autobiography और Audi Q8 जैसी गाड़ियों को बड़ी टक्कर मिलने वाली है।