एकदम कड़क बाइक, 25 पैसे में चलेगी 1km…! लॉन्च हुई Matter Aera 5000+, धाकड़ लुक्स के साथ मिलेगा OTA का सपोर्ट…

Matter Aera 5000+: इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में अब एक और नई जबरदस्त बाइक की एंट्री हो चुकी है। यह बाइक Matter कंपनी के द्वारा लांच की गई है जिसका नाम Matter Aera 5000+ रखा गया है। बाइक न केवल देखने में आकर्षक लगती है बल्कि इसकी राइडिंग कॉस्ट भी मात्र 25 पैसे प्रति किलोमीटर है।

बिल्कुल सही सुना आपने यह एकदमदार इलेक्ट्रिक बाइक है जो 25 पैसे में पूरे 1 किलोमीटर का सफर तय कर सकती हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में ओटीए अपडेट्स से लेकर गियर सिस्टम तक सब कुछ जबरदस्त दिया गया है। इतना ही नहीं यह सिंगल चार्ज में लगभग 150 किलोमीटर तक ही सर्टिफाइड रेंज निकाल कर देती हैं। आईए जानते हैं इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी।

Matter Aera 5000+
Matter Aera 5000+

Matter Aera 5000+

Matter Aera 5000+ बाइक को देखते ही आप इसे पहली नजर में पसंद कर लोगे। इस बाइक को कंपनी ने एग्रेसिव और मस्कुलर लुक के साथ प्रस्तुत किया है। बाइक में LED DRLs, एरोडायनामिक बॉडी और स्पोर्टी ग्राफिक्स दिए गए हैं और साथ ही साइड प्रोफाइल में मोटे टायर्स और रिफ्लेक्टर इन्सर्ट्स मिल जाते हैं। इस बाइक का आकर्षक डिजाइन सभी वर्ग की युवाओं का ध्यान अपनी और आकर्षित करता है।

बैटरी और शानदार रेंज

Matter Aera 5000+ इलेक्ट्रिक बाइक को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें बेहतरीन 5kWh की पावरफुल बैटरी दी है जो सिंगल चार्ज में लगभग 150 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देती है एवं इसमें ip67 का सर्टिफिकेशन और 1.5kW का सुपर फास्ट चार्जर दिया गया है जिसके चलते बाइक आसानी से 100% चार्ज करीब 5 घंटे में हो जाती हैं।

तगड़ी मोटर और ट्रांसमिशन

बाइक की खासियत है कि इसमें BLDC मोटर का सपोर्ट लगा हुआ मिल जाता है जो अपनी क्षमता के अनुसार लगभग 10.5kW तक की पावर उत्पन्न कर सकता है इसकी खास बात है कि यह नॉर्मल बाइक्स की तरह ही 4-स्पीड गियरबॉक्स को सपोर्ट करती है जिसके चलते आपको सड़कों पर काफी अच्छी स्टेबिलिटी मिलेगी इस बाइक की टॉप स्पीड 100 km/h तक है जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में औरों से खास बनाता हैं।

कनेक्टिविटी वाले फीचर्स

Matter Aera 5000+ यह एक फुल डिजिटल बाइक है जिसमें 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले जानकारी प्रदर्शित होती हैं। साथ ही अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो नेविगेशन, कॉल अलर्ट, बैटरी स्टेटस, राइड मोड्स जैसी खूबियां शामिल की गई है और इसमें लेटेस्ट OTA यानी Over The Air अपडेट्स का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी के द्वारा समय-समय पर अपग्रेड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ब्रेकिंग सिस्टम और सेफ्टी

Matter Aera 5000+ बाइक के साथ सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है इसमें डुअल डिस्क ब्रेक्स के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) लगा हुआ मिल जाएगा और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी ब्रेक लगाने पर इसकी बैटरी को चार्ज करती हैं। सस्पेंशन को ध्यान में रखते हुए स्टेबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए इसका सस्पेंशन सिस्टम खासतौर पर इंडियन सड़कों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

कीमत और फाइनेंस ऑप्शन

Matter Aera 5000+ बाइक की प्रारंभिक कीमत लगभग ₹1.44 लाख से शुरू हो जाती है अगर आपके पास इतना सारा पेमेंट एक साथ मौजूद नहीं है तो चिंता ना करें केवल ₹15000 की आसान डाउन पेमेंट जमा करके अब आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को घर ला सकते हैं इसके पश्चात बैंक के द्वारा 3 वर्ष की अवधि हेतु लोन दिया जाता है एवं हर महीने ₹4800 इंस्टॉलमेंट का भुगतान करके आप इस बाइक को अपना बना पाएंगे।

यह भी पढ़े: मात्र ₹15,000 में लगवाएं कम्प्लीट Reliance Solar AC…! गर्मी और बिजली बिल की होगी हवा टाइट – बिना बिजली 24 घंटे नॉनस्टॉप चलाएँ AC

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top