प्रीमियम लुक्स के साथ कहर ढाने आयी KTM 200 Duke बाइक, 55kmpl माइलेज से Yamaha और Bajaj को चटा देंगी धुल

KTM 200 Duke: केटीएम कंपनी ने हाल ही में KTM 200 Duke लॉन्च करके एग्रेसन और परफॉर्मेंस में बाजी मार ली है। इसका एग्रेसिव डिजाइन, शार्प रोड प्रेजेंस और 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज इसे भारतीय मार्केट में एक दमदार बाइक बनाते हैं। साथ ही अब यह बाइक पहले के मुकाबले अधिक माइलेज निकाल कर देती है जिसके चलते डेली यूज़ के लिए भी परफेक्ट ऑप्शन साबित होती हैं।

अगर आप भी एक कॉलेज स्टूडेंट है और अपने लिए धमाकेदार फीचर्स वाली नई बाइक लेने की सोच रहे हैं तो KTM 200 Duke एक बेस्ट चॉइस होगी इस बाइक का सीधा मुकाबला Yamaha MT-15 और Bajaj Pulsar NS200 से किया जाता है अगर आप भी इसे लेना चाहते हैं तो इसके सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारियां नीचे दी गई हैं।

KTM 200 Duke

KTM 200 Duke का डिजाइन पूरी तरीके से इसकी परफॉर्मेंस को दर्शाता है इसके फ्रंट वाली साइड में एग्रेसिव फ्रंट फेशिया, शार्प टैंक एक्सटेंशन और स्प्लिट सीट लगाया गया है जो इसे असली नेकेड स्ट्रीटफाइटर बनाते हैं। साथ ही इसमें प्रीमियम दिखने वाले LED हेडलैम्प्स और DRLs मिल जाएंगे।

पावरफुल इंजन और माइलेज

इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें कंपनी के द्वारा 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो BS6 फेज 2 नॉर्म्स को फॉलो करता है और यह इंजन अपनी क्षमता के अनुसार तकरीबन 10,000 rpm पर 25 PS की पावर और 8,000 rpm पर 19.3 Nm का टॉर्क कंटीन्यूअस उत्पन्न करने में सक्षम है। इसके इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट मिलेगा तथा यह बाइक 55 kmpl तक का माइलेज दे सकती है।

भरपूर फीचर्स का सपोर्ट

KTM 200 Duke में कई सारे अत्यंत उपयोगी फीचर्स का सपोर्ट मिल जाते हैं जैसे की फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर गियर पोजीशन, रियल टाइम माइलेज, एवरेज स्पीड और ट्रिप डिटेल्स को प्रदर्शित करता है साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मौजूद है इसके अलावा ऑल-LED लाइटिंग, इंजन किल स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और हाई-कूलिंग रेडिएटर भी शामिल है।

बेहतर ब्रेकिंग और सस्पेंशन सेटअप

KTM 200 Duke बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसकी ब्रेकिंग सिस्टम कैपेबिलिटी है इसके फ्रंट में 300mm और रियर में 230mm के डिस्क ब्रेक को लगाया गया है जो ड्यूल चैनल ABS को सपोर्ट करते हैं साथ ही सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इसके फ्रंट वाली साइड में 43mm USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक दिया गया है।

किफायती कीमत

KTM 200 Duke को अगर आप लेना चाहते हैं तो काफी प्रतिस्पर्धी कीमत पर यह मार्केट में उपलब्ध है केवल ₹1.97 लाख एक्स-शोरूम कीमत पर आप इसे घर ला सकते हैं साथ ही इसका मुकाबला Yamaha MT-15 और Pulsar NS200 बाइक से होने वाला है अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए KTM की नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें।

यह भी पढ़े: BGMI और Free Fire को मक्खन जैसे दौड़ाने वाला…! iQOO का बेहतरीन 5G फोन – 6GB रैम, 128GB रोम के साथ अब रद्दी के भाव…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top