Loom Solar Smart Combo: Loom Solar के द्वारा अपने पोर्टफोलियो में नियमित रूप से नए सोलर उपकरण को जोड़ा जा रहा है और हाल ही में कंपनी ने भारत के मौसम एवं परिस्थितियों को देखते हुए अपना Loom Solar Smart Combo लॉन्च किया है जो जबरदस्त 550W का पावरफुल सोलर पैनल और 1kW का हाई-क्वालिटी इन्वर्टर के साथ मौजूद है।
अगर आप भी दिन प्रतिदिन बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं तो अब इसके लिए एक अच्छा सा सोलर संसाधन तलाश करना बंद कर दो क्योंकि मार्केट में सस्ती कीमत पर Loom Solar Smart Combo आ चुका है जो आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है इसके साथ 550W सोलर पैनल, 1kW हाई एफिशिएंसी इन्वर्टर, बैटरी चार्ज कंट्रोलर और ऑटो कट फीचर जैसे एडवांस फीचर्स का सपोर्ट देखने के लिए मिल जाता है।

Loom Solar Smart Combo
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे Loom Solar Smart Combo में एक एडवांस LED डिजिटल डिस्प्ले इन्वर्टर का सपोर्ट मिल जाता है जिसमें इनपुट वोल्टेज, बैटरी स्टेटस, आउटपुट लोड और फॉल्ट अलर्ट जैसे सारे जरूरी पैरामीटर को आसानी से जांच कर सकते हैं इसके अलावा इसमें मिलने वाला डिजिटल डिसप्ले इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दिखाता है और इसमें अतिरिक्त फीचर्स जैसे ऑटो कट और ओवरलोड प्रोटेक्शन इंडिकेटर मिल जाते हैं जो सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
टेक्नोलॉजी
Loom Solar Smart Combo की टेक्नोलॉजी ग्रामीण इलाकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है इस सोलर सिस्टम के साथ A+ ग्रेड मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का सपोर्ट मिलने वाला है जो न्यूनतम धूप में भी अच्छी खासी बिजली उत्पन्न कर सकते हैं और इसकी बिजली को स्टोर करने के लिए इन्वर्टर में इन-बिल्ट MPPT चार्ज कंट्रोलर दिया गया है। इस सोलर इनवर्टर कोंबो के साथ पावर सेविंग मोड और साइलेंट ऑपरेशन जैसी टेक्नोलॉजी भी मिलती हैं।
बैकअप
Loom Solar Smart Combo की सबसे बड़ी खासियत इसकी परफॉर्मेंस है जानकारी हेतु बता दे इसमें 550W के सोलर पैनल दिए गए हैं जो बैटरी को लगभग 10 घंटे में चार्ज कर सकते हैं एक बार फुल चार्ज हो जाने के पश्चात आप घर में उपलब्ध हो इन्वर्टर फैन, LED बल्ब, टीवी और मोबाइल चार्जिंग जैसे जरूरी उपकरणों को आसानी से संचालित कर सकते हैं।
कीमत
वर्तमान समय में Loom Solar Smart Combo की प्रारंभिक कीमत 27000 रुपए रखी गई है हालांकि अगर आपके पास इतना सारा बजट एक साथ उपलब्ध नहीं होगा तो बिल्कुल बिना घबराए केवल ₹9999 की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करके आप इस आर्डर कर सकते हैं इसके पश्चात बची हुई राशि हर महीने ₹2000 मंथली इंस्टॉलमेंट के माध्यम से भुगतान करने का विकल्प ऑफर किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: