Voltas 1 Ton AC Offer: गर्मियों की चिपचिपी उमस और पसीने ने लोगों को परेशान कर रखा है। हालांकि अब केवल ₹10,000 की शुरुआती कीमत में Voltas कंपनी का नया 1 Ton AC खरीद सकते हैं, जो आपको इस गर्मी से बचाने में सहायता करता है।
कंपनी के द्वारा हाल ही में अपना नया 1 Ton AC लॉन्च किया है, जो 5 मिनट में कमरा ठंडा कर देगा और -28°C जैसी ठंडक देता है। यह एयर कंडीशनर कूलिंग ही नहीं देता बल्कि इसकी पावर सेविंग टेक्नोलॉजी 80% तक बिजली की खपत को कम कर देती हैं। Voltas का यह नया AC खास करके मिडिल क्लास फैमिलीज़ के लिए बनाया गया है।

-28°C तक की ठंडक देने का वादा
Voltas कंपनी की ओर जाने वाले 1 Ton AC की सबसे बड़ी खूबी इसकी हाई स्पीड कूलिंग टेक्नोलॉजी है। कंपनी क्लेम करती है कि, यह एयर कंडीशनर केवल 5 मिनट में आपकी कमरे को पूरी तरीके से ठंडा कर देता है। अपनी क्षमता के अनुसार -28°C तक जबरदस्त ठंडक देने में सक्षम है। इसमें इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ हाई एयर थ्रो का सपोर्ट मिलेगा, जो पूरे कमरे में एक समान ठंडक देता है।
1 Ton की कैपेसिटी क्षमता
इस एयर कंडीशनर को मूल रूप से 100 से 130 स्क्वायर फीट वाले कमरे के लिए मैन्युफैक्चर किया गया है। 1 Ton की क्षमता होने के पश्चात भी यह एयर कंडीशनर काफी पावरफुल परफॉर्मेंस देता है। यह मुख्यतः छोटे परिवारों, सिंगल रूम यूज़र्स, ऑफिस केबिन्स और किराए पर रहने वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का सपोर्ट
कंपनी के द्वारा इसमें इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जो कैमरे के तापमान को स्वयं ही एडजेस्ट कर सकता है। इससे बिजली की बचत तो होती है साथ ही यह लंबे समय तक परफॉर्मेंस देने में सक्षम है, यह फीचर आपके बिजली बिल को कम करने में सहायता करता है।
साइलेंट ऑपरेशन टेक्नोलॉजी के साथ
Voltas के इस नए AC में साइलेंट ऑपरेशन फीचर इंटीग्रेटेड किया है। जिसके चलते यह एयर कंडीशनर चलते समय बिल्कुल भी शोर नहीं करता खास करके रात को जब आप सो जाते हैं, तो यह बिना किसी शोर के नॉनस्टॉप ठंडक देता है। साथ ही इसमें स्लीप मोड और टर्बो कूलिंग जैसे मोड्स भी सम्मिलित है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
यह एयर कंडीशनर कनेक्टिविटी के धाकड़ फीचर्स को सपोर्ट करता है इसमें रिमोट कंट्रोल के साथ यूजर फ्रेंडली डिजिटल डिसप्ले लगाया गया है। जिसमें आप आसानी से टेम्परेचर, मोड और टाइमिंग देख सकते हैं। इसके अलावा रिमोट का उपयोग करके बटन दबाकर कूलिंग की स्पीड, स्लीप मोड और टर्बो ऑप्शन को कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है।
कीमत और EMI विकल्प
Voltas का यह 1 Ton AC ₹28,999 की कीमत के साथ लांच किया गया है। लेकिन आप इसे केवल ₹10,000 की डाउन पेमेंट जमा करके घर ला सकते हैं, जिसके बाद EMI की शुरुआत ₹1,299 प्रति माह से हो जाती है। यह फाइनेंस प्लान खास करके मिडिल क्लास उपभोक्ताओं के लिए एक दमदार विकल्प साबित होता है।
यह भी पढ़े: रेसिंग DNA के साथ लॉन्च हुई New Yamaha R15 2025 बाइक, दमदार 155cc इंजन के साथ मिलेगा 45km का माइलेज